जहां होती है औरतों के स्तन की पूजा :- जापान का अजीबोगरीब मंदिर

ये है जापान का अजीबोगरीब मंदिर !

दुनिया में कई सारे ऐसे मंदिर है जहा अजीबो गरीब मान्यताए जुडी हुई है कई मंदिरो में भक्त कई वस्तु चढाते है और प्राथना करते है लेकिन विश्व में कई ऐसे मंदिर है जहा लोग अलग प्रकार की चीज चढाते है
आज में बात करनेवाला हु जापान के एक अजीबो गरीब मंदिर की जहा स्तन की पूजा होती है
जापान में यह मंदिर स्थित है जहा अजीब प्रथा है

जापानीओने एक अनोखे मंदिर का निर्माण किया हे जहा किसी भगवान या ग्रहों की पूजा नहीं बल्कि महिलाओ
के स्तन की पूजा होती है जी हा इस मंदिर में आपको हर तरफ स्तन ही नजर आएंगे लोग यहा पर मन्नत मागने
के लिए स्तन चढाते है ये डमी स्तन होते है
यह पूजा सेफ प्रेगनेंसी और स्तन केन्सर से बचने के लिए की जाती है यह मंदिर स्तन की देवी
चिचिगामिसामा का माना जाता है
कहा जाता हे की यह पूजा करने से चिचिगामिसामा देवी औरतो के स्वास्थ्य से सम्बंधित परेशानियों को दूर करती है इसके पीछे एक कहानी प्रचलित है
कुछ साल पहले वाकायामा शहर की डॉक्टर ने यहा स्तन केन्सर से जुज रही अपनी एक पेसंन्ट के लिए प्राथना
की थी और देवी के सामने स्तन चढ़ाए थे जिसके बाद वह पेसन्ट ठीक हो गई इसके बाद ही यहा स्तन चढाने की प्रथा चल रही है

इस मंदिर की खासियत यह हे की यहा का डेकोरेशन भी स्तन की तरह ही किया गया है यानी की हर जगह अलग अलग साईज के स्तन देखाई देते है यह कपडे और अंट मटिरियल से बनाए जाते है इतना ही नहीं इस मंदिर में स्तन के आकार के फव्वारे और मुर्तिया भी बनाई गई है 

Comments